एयर इंडिया से बदसलूकी कर फंसे छत्तीसगढ़ विधायक, बोले- मानहानि का करूंगा दावा

रायपुर। फ्लाइट लेट होने पर एयर इंडिया स्टाफ से बदसलूकी कर महासमुंद के कांग्रेस विधायक विनोद चंद्राकर सुर्खियों में हैं। एयर इंडिया की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि विधायक ने फ्लाइट लेट होने पर जबरिया बोर्डिंग की कोशिश की और रोकने पर महिला स्टाफ से बदसलूकी की वहीं विधायक का कहना है कि बदसलूकी स्टाफ की तरफ से की गई और वे इस मामले में मानहानि का दावा करेंगे।
वाकया 7 अगस्त का है, एयर इंडिया के मुताबिक विधायक विनोद चंद्राकर दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे तब बोर्डिंग खत्म हो चुकी थी लेकिन विधायक फ्लाइट पर चढ़ने के लिए अड़े रहे। उन्होंने एयर इंडिया के स्टाफ से फोन छीनकर उनसे बदसलूकी की और धमकी दी। इधर विधायक का कहना है कि सिक्योरिटी चेक के नाम पर उन्हें परेशान किया गया और समय रहने के बावजूद उन्हें फ्लाइट में नहीं जाने दिया। विधायक ने इस मामले में उल्टे एयर इंडिया पर मानहानि का दावा करने की बात कही है।