कांग्रेस अध्यक्ष के मंच पर चढ़ते ही भरभराकर गिरा पांडाल
मुंगेली आज पहली बार छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ हादसा हो गया। जैसे ही कांग्रेस अध्यक्ष मंच पर चढे पूरा पांडाल भरभराकर गिर पड़ा। इसके बाद वहां कार्यकर्ताओं में अफरा तफरी मच गई।
पहली बार मुंगेली पहुँचे कांग्रेस अध्यक्ष का स्वागत करने कार्यकर्ताओं में होड़ मच गई। इसी अफरातफरी में मंच में स्वागत करने सैकड़ों लोग चढ़ गए। पंडाल इतने लोगो का वजन सह नही पाया। जैसे ही मोहन मरकाम अपनी कुर्सी की तरफ बढ़े पूरा पांडाल भरभराकर गिरा साथ मे मोहन मरकाम और कार्यकर्ता भी गिर पड़े। इसके बाद वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया किसी के कमर में चोट आई तो किसी के सिर में। पूरे घटनाक्रम को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने आयोजनकर्ताओं के प्रति जमकर नाराजगी जाहिर की और सारे कार्यक्रम स्थगित करके बिलासपुर रवाना हो गए।