#Social
जनहित में समर्पित, जनसेवा को समर्पित: मंत्री नेताम

Raipur. रायपुर। आज ग्राम सनावल स्थित आवासीय विश्राम गृह में अपने प्रिय ग्रामवासियों को स्वेच्छा अनुदान के तहत सहायता राशि के चेक प्रदान कर, उनके जीवन में छोटी-सी मुस्कान जोड़ने का प्रयास किया। हमारी कोशिश है कि अंतिम व्यक्ति तक विकास और सेवा का लाभ पहुंचे। जनसेवा ही सच्ची सेवा है, और इसी राह पर हमारा कदम बढ़ता रहेगा। आपकी मुस्कान, हमारा संकल्प।




