निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दिया स्टे
रायपुर। निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता को उनके खिलाफ दर्ज तीन एफआईआर की कार्रवाई से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने तीनों मामलों में फिलहाल कार्रवाई पर रोक लगा दी है। उन्होंने अपने खिलाफ चल रहे सभी मामलों को सीबीआई को सौंपने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी आदेश के मुताबिक मुकेश गुप्ता के खिलाफ भिलाई व रायपुर के अलग अलग थानों में दर्ज तीनों प्रकरणों में आगामी आदेश तक किसी प्रकार की कार्रवाई पर रोक लगा दी है। मुकेश गुप्ता ने पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अपने खिलाफ चल रहे सभी मामलों को सीबीआई को सौंपे जाने की मांग की थी।