विराट कोहली ने तोड़ा धोनी का रिकार्ड, सबसे ज्यादा टेस्ट की कप्तानी करने वाले कप्तान

Virat Kohli breaks Dhoni's record, captain who has captained most Tests

दिल्ली. ICC टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला शुरू हो गया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में मैदान पर कदम रखते ही भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. कप्तान विराट कोहली अब भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं, उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

विराट कोहली ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड

बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैचों में टीम इंडिया के लिए कप्तानी करने का रिकॉर्ड पहले पूर्व कप्तान एम एस धोनी के नाम पर था. धोनी ने भारत के लिए 60 टेस्ट मैचों में कप्तानी की थी, लेकिन अब मौजुदा कप्तान विराट कोहली ने उन्हें पीछे छोड़ दिया और 61 टेस्ट मैचों में कप्तानी कर नया रिकॉर्ड बनाते हुए वो धोनी से आगे निकल गए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली बतौर टेस्ट कप्तान अपना 61वां मैच खेलने उतरे हैं.

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले टॉप 5 खिलाड़ी

– 61 मैच- विराट कोहली

– 60 मैच- महेंद्र सिंह धोनी

– 49 मैच- सौरव गांगुली

– 47 मैच- सुनील गावस्कर/मो. अजहरुद्दीन

– 40 मैच- नवाब पटौदी

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए 60 टेस्ट मैचों में कप्तानी की थी. जिसमें उन्होंने 27 मैचों में जीत हासिल की थी, जबकि 18 मैच गंवाए थे और 15 मैच ड्रॉ रहे थे. तो वहीं, विराट कोहली ने पिछले 60 टेस्ट मैचों में 36 में जीत हासिल की है, जबकि 14 मैचों में टीम इंडिया को हार मिली है वहीं 10 मैच ड्रॉ रहे हैं. वहीं गांगुली ने 49 टेस्ट मैचों में कप्तानी की थी और 21 मैचों में जीत दर्ज की थी. गांगुली की कप्तानी में भारत को 13 मैचों में हार मिली थी जबकि 15 मुकाबले ड्रॉ रहे थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button