#Social
Accident में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, कार चकनाचूर

road accident ये सभी लोग हरियाणा नंबर की कार में सवार होकर बीकानेर की ओर जा रहे थे. हादसा इतना भयावह था कि कार आगे से पुरी चकनाचूर हो गई. घटनास्थल पर पुलिस ने लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे शवों को बाहर निकाला और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वहीं, लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे के वक्त कार में सवार दो लोग उछलकर सड़क पर गिर गए. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान आरती, डूबू, भूमिका, नीरज कुमार और शिव कुमार के रूप में हुई है. साथ ही पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.