बिलासपुर में फंसे झारखंड के लोगों तक मुख्यमंत्री भूपेश ने पहुँचाई मदद, सोरेन ने कहा धन्यवाद भूपेश जी
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सभी सार्वजनिक जगह बंद करने के आदेश जारी कर दिए गये हैं। इस बीच बिलासपुर के रेलवे स्टेशन में फंसे झारखण्ड के लगभग 150 मजदूरों को लेकर ख़बर आई तो तत्काल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संज्ञान में लेते हुए उन तक मदद पहुँचाई। इधर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल के लिए उन्हें धन्यवाद कहा।
इस सम्बन्ध में झारखंड के सीएम हेमन्त सोरेन ने बिलासपुर में फंसे लोगों की मदद के लिए ट्वीट कर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल से अपील की। इसके जवाब में सीएम भूपेश बघेल ने रीट्वीट करते हुए कहा है कि- ‘उनके भोजन आदि का इंतज़ाम कर दिया है। जब तक बिलासपुर में हैं उनका हम ध्यान रखेंगे। अधिकारी उन्हें झारखंड सीमा तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रहे हैं।’
- स्टेशन में फंसे लोगों ने कहा कि- ‘हम कल रात को 9:30 बजे स्टेशन में उतरे थे वहां से बस स्टैंड गये लेकिन बसें नहीं चल रही है इसलिए हमें वापस भेज दिया गया। सुबह कुछ लोग आये थे, जिन्होंने हमें नाश्ता दिया है कुछ देर में गाड़ी की व्यवस्था कर झारखण्ड तक छोड़ने का आश्वासन भी दिया गया है।’