Breaking: छत्तीसगढ़ में कोरोना के 140 नए मरीज, दो की मौत, राजधानी में फिर बढ़े आंकड़े
रायपुर। प्रदेश में कोरोना के 140 नए मरीज सामने आए हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 761 हो गई है। वहीं दो मरीजों की मौत भी हुई है। आज मिले मरीजों में रायपुर से 34, नारायणपुर से 22, दंतेवाड़ा 17, बिलासपुर 13, राजनांदगांव बलौदाबाजार से 10-10, सरगुजा से 9, रायगढ़ से 7, दुर्ग, बालोद, जांजगीर चांपा से 3-3, बलरामपुर, कोंडगांव और अन्य राज्य से 2-2, कोरबा, बेमेतरा, महासमुंद से 1-1 मरीज मिले हैं।
राजनांदगांव में कर्नाटक से आए कोरोना संक्रमित एक मरीज की हार्ट अटैक से मौत हुई। वहीं रायगढ़ के कोरोना संक्रमित 26 वर्षीय की मौत हुई है। शुक्रवार को 125 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। राज्य में 761 मरीज एक्टिव हैं। मेडिकल बुलेटिन देखने यहां क्लिक करें…