ब्रेकिंगः प्रदेश में आज 184 नये कोरोना मरीजों की हुई पहचान, रायपुर में मिले 87

रायपुर। प्रदेश में आज 184 की पहचान हुई। पहली बार हुआ है कि एक ही दिन में प्रदेश में इतनी बड़ी संख्या में मरीज मिले हैं। रायपुर में 87, राजनांदगांव में 26, दुर्ग में 25, मुंगेली में 9, गरियाबंद में 8, धमतरी में 7, बेमेतरा व कबीरधाम में 4-4, बिलासपुर में 3, बलौदाबाजार में 2 तथा बालोद महासमु्द रायगढ़ जांजगीर चाम्पा सरगुजा कोरिया जशपुर नगर नारायणपुर एवं गौरेला पेंड्रा मरवाही में 1-1 मरीज मिले। प्रदेश में इस समय कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 1044 है।

 

Related Articles

Back to top button