एक्ट्रेस सारा अली खान का ड्राइवर निकला कोरोना पॉजिटिव
कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग भी इसके चपेट में आ चुके हैं और कई सेलेब्स के स्टाफ मेंबर्स कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। अमिताभ बच्चन और फैमिली के अलावा कई आर्टिस्ट पॉजिटिव पाए गए हैं। इसी बीच, बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने बताया है कि उनके ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद उन्हें क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया है। इससे पहले कई सेलेब्स के स्टाफ मेंबर्स इसके चपेट में आ चुके हैं।
सारा अली खान ने देर रात इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर टेक्स्ट पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनके ड्राइवर कोविड-19 पॉजिटिव हैं।
सारा ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘मैं आपको लोगों को बताना चाहती हूं कि हमारे ड्राइवर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बीएमसी को इस बारे में सूचना दे दी गई है। इसेक साथ ही ड्राइवर को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है। मेरे परिवार के लोग और घर के सारे स्टाफ की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हम सभी लोग जरूरी एहतियात बरत रहे हैं। बीएमसी की ओर से की जा रही मदद और गाइडलाइन्स के लिए शुक्रिया।’
https://www.instagram.com/p/CCl6OJoJDMh/?utm_source=ig_web_copy_link