Breaking: छत्तीसगढ़ में मिले 150 कोरोना मरीजों में 96 रायपुर से,शनिवार रात 34 की हुई पुष्टि , दो मरीजों की मौत
रायपुर। छत्तीसगढ़ में हर दिन बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो रही है। राजधानी रायपुर में भी विगत दिनों से बड़ी संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं। रविवार को तो कोरोना ने राजधानी में नया रिकार्ड बनाया है। प्रदेशभर में मिले 150 मरीजों में 96 मरीज रायपुर से मिले हैं। दो लोगों की मौत भी हुई। 83 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर बताया कि छत्तीसगढ़ में रविवार को 150 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। इनमें रायपुर जिले से 96, जांजगीर-चांपा से 17, कांकेर से 9, सरगुजा से 5, बालोद-बिलासपुर-कोरिया-बस्तर व नारायणपुर से 3-3, धमतरी से 2, दुर्ग-गरियाबंद-कबीरधाम-बलौदाबाजार-रायगढ़ व बलरामपुर से 1-1 मरीज शामिल है। शनिवार रात 34 कोरोना पॉजिटिव की पहचान हुई थी। इनमें दुर्ग से 14, राजनांदगांव से 10,बालोद से 5, रायपुर से 3 व बलौदाबाजार से 2 मरीज मिले थे। रविवार को दो कोराना संक्रमित की मौत उपचार के दौरान हुई है। दोनों अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4081 पहुंच चुका है। इनमें 3153 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है और 19 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 909 पहुंच गई है। मेडिकल बुलेटिन देखने के लिए यहां क्लिक करें