छत्तीसगढ़ : मरवाही उपचुनाव में मतदान जारी, कुछ जगहों पर EVM हुआ खराब

पेंड्रा : मरवाही उपचुनाव के लिए आज सुबह 8 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सुबह से ही बूथों में वोटर्स की लंबी लाइन देखी जा रही है. वहीं चुनाव आयोग ने भी कोरोना महामारी को देखते हुए खास व्यवस्था की हुई है. मतदान केन्द्र में प्रवेश के समय सेनेटाइजर, मास्क और ग्लब्स मतदाताओं को उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
मशीन खराब होने की शिकायत
मतदान शुरु होते ही ईवीएम मशीनों के खराब होने की शिकायतें भी आने लगी है. बचारवार गांव के बूथ नंबर 126 में जांच के दौरान ईवीएम खराब निकली, जिसे तत्काल बदला गया. वहीं उप निर्वाचन केंद्र पतगंवा में अब तक मतदान शुरु नहीं हो सका है. जानकारी के मुताबिक EVM मशीन में दिक्कत की वजह से मतदान शुरु करने की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है.
भाजपा प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह ने अंडे की लटकेनि खुर्द बूथ में पत्नी और परिवार सहित मतदान किया
9 बजे तक 2.4 प्रतिशत मतदान
मरवाही विधानसभा सीट पर उपचुनाव जारी है. रिटर्निंग अफसर से मिली जानकारी के अनुसार सुबह 9 बजे तक 2.4 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसमें 2107 पुरूष और 2477 महिला मतदाता शामिल हैं.