धरमपुरा विवाद का शांतिपूर्वक समाधान के लिए कबीरधाम जिले के सतनामी समाज के नागरिकों एवं मंत्री रूद्र गुरू के साथ मंत्री अकबर के निवास में सौहाद्रपूर्ण वातावरण में बैठक

रायपुर – कवर्धा जिले के धरमपुरा विवाद पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री रूद्र गुरू की अगुवाई में सतनामी समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने वन मंत्री मोहम्मद अकबर से उनके निवास पर मुलाकात की और विवाद के समाधान के लिए विस्तृत चर्चा की।इसके पूर्व धर्मगुरू बालदास की अगुवाई में सतनामी समाज के युवराज गुरू, राजमहंत एवं अन्य 06 महंतो तथा ग्राम धरमपुरा के सतनामी समाज के व्यक्तियों से सौहाद्रपूर्ण वातावरण में चर्चा हुई थी।आज की चर्चा में धरमपुरा विवाद के समाधान हेतु मंत्री अकबर ने उपस्थित लोगों से सुझाव मांगा।

समाज के व्यक्तियों ने कहा कि वे ग्राम धरमपुरा के सतनामी समाज एवं अन्य ग्रामवासियों से निरंतर चर्चा कर शांतिपूर्वक समाधान के लिए प्रयास कर रहे है। मंत्री रूद्र गुरू ने भी इस विवाद के समाधान के लिए सामाजिक व्यक्तियों से अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि विवाद होने से दोनों पक्षों का नुकसान होगा। अतः इस विवाद का सर्वमान्य हल शीघ्र निकालना आवश्यक है।क्षेत्र के विधायक एवं मंत्री ने चर्चा उपरांत अवगत कराया कि आज हुई चर्चा के संदर्भ में वे ग्राम धरमपुरा के अन्य समुदाय के नागरिकों से बात कर शीघ्र ही सर्वमान्य हल निकालने का प्रयास करेंगे।

प्रतिनिधि मंडल में राधेलाल भास्कर, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी, जगन्नाथ बंजारे, कुलबुल सोनवानी, गोलू सोनवानी, साधेलाल, दुलाखन गेण्ड्रे, गोपसिंह, फागूदास गोप, शिव महंत, रूपचंद मोहले, रूपसिंग, भरत दिवाकर एवं सतनामी समाज के गणमान्य नागरिक शामिल थे।

Related Articles

Back to top button