रायपुर नगर निगम में एक और निर्दलीय पार्षद का कांग्रेस में प्रवेश, आज होगा जोन अध्यक्ष का चुनाव
रायपुर। रायपुर नगर निगम में निर्दलीय पार्षद वीरेंद्र देवांगन ने कांग्रेस प्रवेश कर लिया है। जोन अध्यक्ष के चुनाव के ठीक पहले 5वें निर्दलीय पार्षद ने कांग्रेस प्रवेश किया है। अब तक 7 में से 5 निर्दलीय पार्षद कांग्रेस प्रवेश कर चुके हैं। आज रायपुर नगर निगम के जोन अध्यक्ष का चुनाव होना है।
बता दें कि कल जोन अध्यक्ष चुनाव के संबंध में बैठक बुलाई गई थी, महापौर एजाज ढेबर ने यह बैठक बुलाई थी, जहां जोन अध्यक्ष के चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई थी।
समस्त जोन आयुक्त निर्धारित तिथि आज दोपहर 12 बजे से अपने- अपने जोन में निर्वाचन संबंधी समस्त कार्यवाहियां पूर्ण कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।