रमन सिंह के पीए गुप्ता की सहयोगी गिरफ्तार, नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म के मामले में हुई गिरफ्तारी
युवती के रेप और अपहरण मामले सह आरोपी भाजपा नेत्री को राजनांदगांव में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। भाजपा नेत्री जबिता मंडावी जगदलपुर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुकी है।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के OSD ओपी गुप्ता की सहयोगी जुबिता मंडावी पर युवती से रेप और अपहरण के सनसनीखेज मामले में सहयोगी रहने का आरोप लगाया था। इस मामले में ओपी गुप्ता की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी थी, जबकि जबिता फरार चल रही थी। इस मामले में ओएसडी की पत्नी पहले ही गिरफ्तार हो चुकी है।
आपको बता दें ओपी गुप्ता और जबिता मंडावी के रिश्ते को लेकर काफी विवाद हो चुका है। कई जगहों पर इनकी गंधर्व शादी की बातें भी सामने आयी थी…तो कईयों ने दोनों के लिव-इन में रहने की बात भी कही थी। युवती के अपहरण और रेप मामले में गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गरम हो गयाहै।