पुलिस का फ्लैग मार्च, अगले 48 घंटों के लिए पूर्ण कर्फ्यू
राजधानी में तफरीह करने वाले हो जाये सावधान !…सड़क पर घूमते दिखे तो पुलिस अब सीधे खातिरदारी करेगी। SSP आरिफ शेख ने सभी पुलिस अधिकारियों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। राजधानी पुलिस की सख्ती के बाद अब अगले 48 घंटे के लिए शहर में कर्फ्यू जैसे हालात दिखेंगे। दुकानें तो खुलेंगी, लेकिन बहानेबाजी कर उन दुकानों में पहुंचने और इधर-उधर की बातों को सड़कों पर बाइक लेकर निकलने वालों पर अब कड़ाई से एक्शन लिया जायेगा।
आपको बता दें कि कल केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिये थे, जिसके बाद राजधानी पुलिस अब इस पर कड़ा एक्शन लेने जा रही है। कलेक्टर,एसएसपी पूरे दलबल के साथ घनी आबादी इलाके में फ़्लैग मार्च पर निकलेंगे। आपको बता दें कि एसएसपी आरिफ शेख ने लाकडाउन का राजधानी में कड़ाई से पालन का निर्देश दिया है। खुद वो लगातार शहर के हालात पर मानिटरिंग करने निकल रहे हैं।