राजधानी के महापौर के लिए हाईवोल्टेज ड्रामा, कांग्रेस का महापौर बनना तय
रायपुर। राजधानी रायपुर में आज दिनभर निर्दलीय पार्षदों का हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। अंततः 7 में 6 निर्दलीय पार्षदों ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर उन्हें अपना समर्थन देने की बात कही। इधर निर्दलीय पार्षदों के कांग्रेस में आने से तय हो गया है कि राजधानी का महापौर कांग्रेस का ही होगा तो कांग्रेस के भीतर दावेदारों के बीच खींचतान तेज हो गई है।
राजधानी में निर्दलीय लड़कर जीते 7 में से 6 पार्षद पहले कांग्रेस पार्षद एजाज ढेबर के नेतृत्व में एक निजी होटल में एकत्र हुए। यहीं निर्दलीय पार्षदों के बीच कांग्रेस को समर्थन देने की रणनीति बनी। इसके बाद एजाज ढेबर सभी को लेकर मुख्यमंत्री निवास पहुंचे जहां सभी निर्दलीय पार्षदों ने मुख्यमंत्री से मिलकर कांग्रेस को समर्थन देने की बात कही तथा महापौर का चयन उन पर छोड़ा।
इधर पार्षदों के मुख्यमंत्री निवास पहुंचते ही सभी एजाज ढेबर के अलावा महापौर पद के अन्य दावेदार भी सक्रिय हो गए तथा प्रमोद दुबे, ज्ञानेश शर्मा समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता सत्यनारायण शर्मा व विधायक विकास उपाध्याय भी पहुंच गए। आखिरकार पार्षदों को एकजुट कर रखने की जिम्मेदारी सत्यनारायण शर्मा पर छोड़ा गया तथा वे सभी पार्षदों व दावेदारों को लेकर नया राजधानी स्थिति स्टेडियम ले गए जहां रात तक मंथन जारी रहा।