श्रम मंत्री डॉ. कुमार डहरिया ने वीरांगना रानी दुर्गावती को अर्पित की श्रद्धांजलि
रायपुर। प्रदेश के नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने वीरांगना रानी दुर्गावती को श्रद्धांजलि अर्पित की। बुधवार को रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर मंत्री डॉ. डहरिया ने तेलीबांधा तालाब के पास केनाल रोड स्थित वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अन्य लोग भी मौजूद थे।