नान घोटाला – IAS अनिल टुटेजा की रिट अपील पर HC में हुई सुनवाई, करोड़ों का था घोटाला
बहुचर्चित नान घोटाला मामले में दायर जनहित याचिकाओं में से IAS अनिल टुटेजा की रिट अपील पर शुक्रवार को सुनवाई हुई। इस पर अनिल टुटेजा की ओर से सुप्रीमकोर्ट अधिवक्ता अवि सिंह ने कहा कि पूरे मामले की दोबारा जांच होनी चाहिए, क्योंकि मामले से संबंधित साक्ष्यों को नष्ट किया गया है। आज टुटेजा की ओर से बहस पूरा हो गया है। इस पर अगले शुक्रवार को शासन की ओर से जवाब प्रस्तुत किया जायेगा। शासन के जवाब के बाद टुटेजा की ओर से रिज्वाइंडर पेश किया जायेगा।
आपको बता दे कि प्रदेश में नागरिक आपूर्ति निगम में करोड़ों का घोटाला हुआ था। जिसकी शिकायत के बाद कई बड़े चेहरे को आरोपी बनाया गया, बाद में कुछ लोगों को छोड़ दिया गया। इसको लेकर हाईकोर्ट में कई लोगों ने जनहित याचिका दायर कर इस महाघोटाले की सीबीआई, स्वतंत्र एजेंसी या कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की गई है। मामले की सुनवाई हाईकोर्ट जस्टिस पी.सेम. कोशी के स्पेशल डिवीजन बेंच में हफ्ते के हर शुक्रवार को सेकेंड हॉफ के बाद कि जा रही है।