Raipur Breaking : संसदीय सचिवों की नियुक्ति के बाद आज विधायक दल की बैठक, निगम-मंडलों की सूची हो सकती है जारी
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संसदीय सचिवों की नियुक्ति के बाद आज विधायक दल की बैठक बुलाई है। बैठक 12 बजे मुख्यमंत्री निवास में शुरू होगी। बैठक में राज्य सरकार के कामकाज को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर चर्चा होगी। साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं कि बैठक में निगम मंडलों के नामों पर चर्चा हो सकती है। संभावना यह भी है कि बैठक के बाद निगम-मंडलों की सूची जारी की जा सकती है।