RBI ने घटाई रेपो रेट, अब सस्ते होंगे लोन और कम होगी EMI

कोरोना वायरस महामारी के संकट में केंद्र सरकार ने तकरीबन 21 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया था। इस आर्थिक पैकेज का ब्यौरा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश के सामने रख चुकी हैं। अब इसी पैकेज को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया गवर्नर शक्तिकांत दास प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों से रूबरू हुवे।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के वजह से अर्थव्यवस्था को बड़ा नुकसान हुआ है। MPC ने रेपो रेट में कटौती करने का फैसला किया है। रेपो रेट में 40 आधार अंकों की कटौती के साथ रेपो रेट 4.4 प्रतिशत से घटकर 4 प्रतिशत हुआ। रिवर्स रेपो दर 3.35 प्रतिशत तक कम हो गई है।

आपको बता दें कि आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की बीते दो महीनों में यह तीसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। शक्तिकांत दास ने पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस 27 मार्च और दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस 17 अप्रैल को की थी। इन दोनों प्रेस कॉन्फ्रेंस में शक्तिकांत दास ने अर्थव्यवस्था में तेजी लाने और बैंकिंग सिस्टम में लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए कई उपायों का ऐलान किया था।

यहां जानिए खास –

– रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है

– मार्च में कैपिटल गुड्स के उत्पादन में 36 फीसदी की गिरावट

-कंज्यूमर ड्यूरेबल के उत्पादन में 33 फीसदी की गिरावट

-औद्योगिक उत्पादन में मार्च में 17 फीसदी की गिरावट

-खरीफ की बुवाई में 44 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है

-खाद्य महंगाई फिर अप्रैल में बढ़कर 8.6 फीसदी हो गई

-दालों की महंगाई अगले महीनों में खासकर चिंता की बात रहेगी

– इस छमाही में महंगाई उंचाई पर बनी रहेगी, लेकिन अगली छमाही में इसमें नरमी आ सकती

Related Articles

Back to top button