RCB Vs MI : IPL में आज होंगे रोहित और विराट आमने-सामने..

IPL 2020 : आईपीएल के 13वें संस्करण का 10वां मैच RCB और MI के बीच आज दुबई में खेला जाएगा। इस सीजन में पहली बार टीम इंडिया के स्टार प्लेयर विराट और रोहित आमने-सामने होंगे। बेंगलुरु के खिलाफ मुंबई का पलड़ा हमेशा से भारी रहा है। दोनों के बीच हुए पिछले 10 मैचों में कोहली सिर्फ 2 बार ही मुंबई को हरा पाए हैं।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में अपनी टीम को जीत दिलाने का दारोमदार गेंदबाजों पर होगा। इस सीजन में अब तक यहां 4 मैच खेले गए हैं। चारों मैचों में यहां कोई भी टीम चेज नहीं कर पाई है। दिल्ली-पंजाब के बीच खेला गया मुकाबला जरूर सुपर ओवर तक गया था, लेकिन इस मैच में भी पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम दिल्ली ही जीती थी।
सीजन में MI और RCB का यह तीसरा मैच है। इससे पहले दोनों टीमों ने 2 मैचों में एक मैच जीता और एक हारा है। मुंबई को सीजन के पहले मैच में चेन्नई ने हराया था। वहीं, बेंगलुरु को पंजाब के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।