एक ही दिन में रिकार्ड बढ़े कोरोना के मरीज, स्थिति खतरनाक, जानिए अब कितने मरीज देश में
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार आंकड़े बढ़ते हैं। कल भारत में पहली बार एक ही दिन में चार हजार से अधिक मामले आए हैं। 10 मई को रिकॉर्ड 4296 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगभग 67 हजार हो गया है।
आपको बता दें कि भारत के कई शहरों में कोरोना वायरस महामारी तीसरे चरण में पहुँच गई है। महाराष्ट्र के मुंबई में कल 875 मामले आए हैं तो वहीं चेन्नई में 509 लोगों में महामारी की पुष्टि हुई है। मिले आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 4296 मामले आए हैं। देश में संक्रमितों की संख्या 67161 हो गई है। गौरतलब है कि संक्रमितों में 43976 अस्पतालों में भर्ती हैं एवं 20969 ठीक होकर घर जा चुके हैं। इसके साथ ही 2212 लोगों की महामारी से मौत हो चुकी है। भारत में अगर सबसे ज्यादा हालात ख़राब हैं तो वह है महाराष्ट्र और तमिलनाडु। यहां महाराष्ट्र में कल 10 मई को रिकॉर्ड 1943 मामले आए हैं तो तमिलनाडु में 669 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनों राज्यों के अलावा गुजरात में 398, दिल्ली में 381, मध्यप्रदेश में 157, पश्चिमी बंगाल में 153, राजस्थान में 106 संक्रमित मिले हैं।