फिल्मी अंदाज में लूट; देखिए वीडियो
रायगढ़ जिले के कोतरा थाना इलाके के किरोड़ीमल नगर में दो नकाबपोश बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने बैंक के कैश वैन को रोका और पहले तो वैन चालक के सिर पर गोली मारी फिर वैन में मौजूद करीब 13 लाख रुपए की रकम लूटकर ले गए। घटना के बाद बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने नाकेबंदी शुरू कर दी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दो नकाबपोश बाइक सवारों ने फिल्मी स्टाइल में गोली मारकर एक कैश वैन को लूट लिया है. बदमाशों ने कैश वैन के ड्राइवर के सिर पर गोली मारी है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गार्ड की हालत गंभीर है, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि लूट कितने की हुई है, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि करीब 13 लाख की लूट हुई है.जानकारी के मुताबिक घटना करीब 2 बजे की है. दो नकाबपोश बाइक सवार व्यक्ति जो नीले कलर का ट्रैक सूट पहने हुए हैं. किरोड़ीमल नगर आजाद चौक थाना कोतरा रोड रायगढ़ स्थित एटीएम में आकर एटीएम वैन के ड्राइवर के सर पर गोली मार दी. जिसकी घटना स्थल पर मौत गई. वहीं गॉर्ड के पेट में गोली लगी है. कुल छह राउंड गोली चलाई गई. जिसके बाद करीब 13 लाख की लूट किए हैं. मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स है.