सलमान खान ने शेयर की भतीजे- भतीजी संग फोटो, लिखा – ‘सिबलिंग्स’

बॉलीवुड । लॉकडाउन के चलते बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान पनवल स्थित अपने फॉर्म हाउस में हैं। यहीं से वे सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से मुखातिब हो रहे हैं। इस दौरान वे फैमिली संग भी अपनी फोटोज शेयर कर रहे हैं। हाल ही में सलमान ने अपने भतीजे और भतीजी संग क्यूट फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है ये फोटो तेजी से वायरल हो रही है और सलमान के फैन्स इस प्यारी सी तस्वीर को बहुत ज्यादा पसंद भी कर रहे हैं।
फोटो में सलमान खान ने अपने भतीजे आहिल को गोदी में ले रखा है, वहीं सोहेल खान के बेटे निरवान खान ने न्यूली बॉर्न गर्ल आयत को गोदी में ले रखा है। फोटो में आप देख सकते हैं कि आहिल अपनी छोटी बहन को किस करते नजर आ रहे हैं। तस्वीर के साथ सलमान खान ने लिखा- ‘सिबलिंग्स.’ आहिल और आयत का प्यार देख कर सलमान खान भी फोटो में मुस्कुराते नजर आ रहे हैं।

अभिनेता सलमान खान अपने पनवल फॉर्महाउस में खेती कर के समय बिता रहे हैं। इसके अलावा अपनी क्लोज फ्रेंड यूलिया वंतूर और जैकलीन फर्नांडिस के साथ भी उन्होंने अच्छा समय बिताया। लॉकडाउन के समय से ही ये दोनों भी सलमान खान के फार्म हाउस में रुकी हुई हैं।