सेंसेक्स में 1300 अंकों का उछाल, निफ्टी ने पार किया 8600 का लेवल

भारतीय शेयर बाजार के लिए कोरोना वायरस के चलते गंभीर स्थिति है लेकिन सरकार के लगातार उठाए जा रहे कदमों की खबर और उम्मीद से दो दिनों से शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है. आज शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी तेजी के साथ हुई है और सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त बनी हुई है. निफ्टी  ने 8400 के लेवल के ऊपर शुरुआत की और सेंसेक्स ने 29000 के स्तर के ऊपर खुलकर निवेशकों को कुछ राहत दी.

भारतीय शेयर बाजार के लिए कोरोना वायरस के चलते गंभीर स्थिति है लेकिन सरकार के लगातार उठाए जा रहे कदमों की खबर और उम्मीद से दो दिनों से शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है. आज शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी तेजी के साथ हुई है और सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त बनी हुई है. निफ्टी ने 8400 के लेवल के ऊपर शुरुआत की और सेंसेक्स ने 29000 के स्तर के ऊपर खुलकर निवेशकों को कुछ राहत दी.

सवा दस बजे बाजार का हाल
कारोबार को शुरू हुए एक घंटा हो चुका है और निफ्टी में 10 बजकर 15 मिनट पर 358.60 अंक यानी 4.31 फीसदी की उछाल के साथ 8676 पर कारोबार हो रहा था. इसके अलावा सेंसेक्स में इस समय 1296 अंकों की उछाल के बाद 4.5 फीसदी की तेजी के साथ 29,832.14 पर कारोबार हो रहा है. कैसे खुला बाजार

आज के कारोबार की शुरुआत में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 450 अंकों की तेजी के साथ खुला था और शुरुआती 5 मिनट में तेजी कुछ कम होके 139 अंक की बढ़त के बाद 0.49 फीसदी ऊपर 28,674.78 पर कारोबार कर रहा था. इसके साथ ही एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 43.60 अंक यानी 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 8361.45 पर कारोबार कर रहा है.

प्री-ओपन में आज बाजार का हाल
आज प्री-ओपन ट्रेडिंग सेशन में बाजार में आज भी तेजी देखी गई और सेंसेक्स में 830 अंकों का उछाल देखा जा रहा था और निफ्टी में 100 अंकों की तेजी के साथ कारोबार हो रहा था.

कल कैसे बंद हुआ था बाजार
कल सेंसेक्स 1861 अंकों की उछाल के बाद 28535 पर बंद हुआ था और निफ्टी में 516 अंकों की बढ़त के बाद 8317 पर कारोबार बंद हुआ था.

आज एशियाई बाजारों में कारोबार
एशियाई बाजार भी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं और जापान का निक्केई आज सुबह 3.80 फीसदी या 743 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था. इसके अलावा अन्य एशियाई बाजार भी सुस्ती के साथ ही कारोबार करते दिख रहे हैं.

अमेरिकी बाजारों में कल तेजी
राहत पैकेज को सहमति मिलने की खबरों के बाद कल अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली और कल डाओ जोंस में करीब 500 अंकों का उछाल देखने को मिला. इसके अलावा दो दि न पहले फेड के एलान से भी अमेरिकी बाजारों को सहारा मिला था और पिछले दो दिनों में यूएस मार्केट में करीब 1300 अंकों की बढ़त देखने को मिली है.

आज रुपये में सपाट कारोबार
आज रुपये की शुरुआत सिर्फ 1 पैसे की तेजी के साथ हुई. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 75.87 पर खुला जबकि मंगलवार को रुपया 75.88 पर बंद हुआ था. बुधवार को गुड़ी पड़वा के त्योहार के मौके पर करेंसी बाजार बंद था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button