शिल्पा शेट्टी के घर आया नया मेहमान, बेटी के जन्म पर शिल्पा ने कहा जय गणेशाय नमः
शिल्पा शेट्टी के घर एक नए मेहमान का आगमन हुआ है। शिल्पा शेट्टी ने सरोगेसी के जरिए एक बेटी को जन्म दिया है।
सोशल मीडिया में खुद शिल्पा ने इसकी जानकारी दी, बता दें कि बेटी का जन्म 15 फरवरी 2020 को हुआ. सेरोगेसी के जरिए शिल्पा शेट्टी के घर बेटी ने जन्म लिया है, सोशल मीडिया पर शिल्पा ने बेटी के हाथ की तस्वीर शेयर की है. इस फोटो शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी ने लिखा- ओम गणेशाय नम:, हमारी प्राथर्नाओं का जवाब मिल गया है. हमें ये बताते हुए खुशी हो रही है कि लिटिल एंजेल ने हमारे घर पर कदम रखा है. समीषा शेट्टी कुंद्रा, समीषा ने 15 फरवरी 2020 को जन्म लिया. घर में जूनियर SSK आ गई हैं.