क्राइमदेश दुनियाशहर एवं राज्य

सोनम ही निकली बेवफा…प्रेमी के साथ मिलकर की पति राजा रघुवंशी की हत्या…4 गिरफ्तार

Sonam turned out to be unfaithful... along with her lover she killed her husband Raja Raghuvanshi... 4 arrested

इंदौर। हनीमून मनाने के लिए शिलांगगएइंदौर के नवविवाहित जोड़े राजा रघुवंशी की हत्या और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी के लापता होने के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। दरअसल पुलिस ने सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के नंदगंज में एक ढाबे से हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनम ने ही अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या करवाई है। बताया जा रहा है कि सोनम का किसी राज कुशवाह नाम के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी वजह से उसने जानबूझकर हनीमून के लिए पति राजा के साथ शिलांग में हनीमून मानाने का प्लान बनाया। राजा रघुवंशी की सोची -समझी साजिश के तहत हत्या की गई है। इस मामले में क्राइम ब्रांच पुलिस ने सोनम समेत आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी फरार है।

हत्यारों को लोकेशन दे रही थी सोनम

जानकारी के अनुसार राज कुशवाह, विक्की ठाकुर और आनंद इन तीनो को  सोनम के मामले में  इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आनंद को सागर से गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि आनंद ने ही राजा रघुवंशी पर शिलांग में पहला वार किया था। सोनम हत्यारों को लोकेशन दे रही थी। सोनम राज कुशवाहा नाम के युवक से लंबी बातचीत करती थी।

राजा की मां ने खोले कई राज 

सोनम के मिलने के बाद अब राजा की मां ने बयान देते हुए कहा कि सोनम ने ही शिलांग जाने की प्लानिंग की थी। यात्रा का टिकट सोनम ने ही बुक कराया था। लेकिन आने की टिकट उसने नहीं करवाई थी। राजा की मां ने कहा कि उसने राजा को सोने की चेन पहनकर जाने से मना किया था। उसे कोई घटना होने का अंदेशा था। उन्होंने बताया कि शादी से पहले ही सोनम राजा से ज्यादा बातचीत नहीं नहीं करती थी।राजा का मोबाइल सोनम ने बंद करवाया था।

आखिरी बार हाल-चाल जानने के लिए जब कॉल किया था, तो राजा से उसने बात नहीं कराई थी। राजा की हत्या हुई तो सोनम सही सलामत कैसे मिली। राजा की मां ने कहा कि हत्यारों के साथ सोनम को भी फांसी की सजा होनी चाहिए। सोनम के लव अफेयर के बारे में अगर परिवार को भी जानकारी थी तो उन्हें भी इसकी सजा मिलनी चाहिए। राजा की मां ने कहा, अगर सोनम मेरे हाथ लग गई तो उसके साथ क्या होगा यह आपको पता चल जाएगा।

पहले से ही कर रखी थी राजा के हत्या की प्लानिंग 

पुलिस जांच में सामने आया कि सोनम का शादी से पहले राज कुशवाह नाम के युवक से अफेयर था, जिसके चलते उसने राजा की हत्या की योजना बनाई। मेघालय के शिलांग में 20 मई को हनीमून के लिए गए राजा और सोनम 23 मई को नोंग्रियाट गांव के एक होम स्टे से चेकआउट करने के बाद लापता हो गए थे। 24 मई को उनकी स्कूटी सोहरिम में लावारिस हालत में मिली, और 2 जून को वेईसावडॉन्ग झरने के पास एक गहरी खाई में राजा का शव बरामद हुआ, जिससे उनकी हत्या की पुष्टि हुई।

गहने, 9 लाख नगद और पूरे कपड़े लेकर गई थीं सोनम

शादी के बाद से ही सोनम ने राजा रघुवंशी की हत्या की पूरी प्लानिंग कर रखी थी, मृतक राजा रघुवंशी के मुताबिक सोनम अपने मायके से ही शिलांग के लिए निकली थीं, रास्ते में राजा से मिली…इससे पहले उसने अपने एकाऊंट से 9 लाख रुपए निकाल लिए थे इतना ही नहीं अपनी शादी के और उससे पहले के गहने साथ ही घऱ के भी गहने सोनम ने रख लिए थे, पूरे कपड़े..मतलब साफ है कि सोनम अब हमेशा के लिए गायब होने की तैयारी में थी…पुलिस के मुताबिक हत्या के बाद सोनम का प्लान अपने प्रेमी के साथ नेपाल भागने का था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button