सुकमा : मंत्री कवासी लखमा ने जनप्रतिनिधियों को दिया ज़िम्मा, पानी की समस्या दुर करने उतरे मैदान में
सुकमा : मंत्री कवासी लखमा ने जनप्रतिनिधियों को दिया ज़िम्मा, पानी की समस्या दुर करने उतरे मैदान में
सुकमा । मंत्री कवासी लखमा द्वारा अपने समर्थकों व जन प्रतिनिधियों को लोगों की पानी की समस्या दुर करने इन दिनों सुकमा ज़िले के जन प्रतिनिधियों को ज़िम्मेदारी दी गई है, जिसके तहत सुकमा ज़िले के छिंदगढ़ से लेकर कोन्टा ब्लॉक तक में जन प्रतिनिधियों द्वारा मंत्री कवासी लखमा का निर्देश का पालन करते देखा जा रहा है।
बता दे कि कोन्टा ब्लॉक के मनाकोंटा गाँव में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष माड़वी देवा द्वारा स्वयं की उपस्थिति में बोर खनन प्रारंभ कराया गया है। इस गाँव में पानी की समस्या थी, जिसे मंत्री कवासी लखमा के निर्देश पर जनपद उपाध्यक्ष माड़वी देवा ने दुर कराते हूए बोर का खनन प्रारंभ कराया गया है। जिससे अब लोगों को पानी की पर्याप्त उपलब्धता होगी।