क्राइमछत्तीसगढ़शहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा नक्सल आपरेशन; 26 नक्सली ढेर, मारा गया टाप नक्सली लीडर बसव राजू

The biggest Naxal operation in Chhattisgarh; 26 Naxalites killed, top Naxalite leader Basav Raju killed

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में सुरक्षाबलों का एक बड़ा ऑपरेशन चल रहा है. ऑपरेशन से जुड़ी इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है जवानों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है. और इस मुठभेड़ में अबतक 26 नक्सली मारे जा चुके हैं. वहीं यह भी खबर सामने आ रही है मुठभेड़ में माओवादी संगठन का टॉप लीडर और 1 करोड़ रुपये का इनामी नक्सली नम्बाला केशव राव उर्फ बसवराजू मारा गया है। बसवराजू नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी का पोलित ब्यूरो सदस्य था और देश में नक्सल नेटवर्क को संचालित करने में उसकी बड़ी भूमिका मानी जाती थी।

नक्सलियों के टाप लीडर बसव राजू की पुरानी फोटो

बताया जा रहा है कि नक्सली लीडर रुपेश और विकल्प भी मुठभेड़ में फंसे हुए हैं. इस ऑपरेशन में नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंडागांव और उत्तर बस्तर कांकेर डीआरजी की टीम शामिल हैं.सूत्रों के अनुसार, बसवराजू नक्सल संगठन के शीर्ष रणनीतिकारों में शामिल था और माओवादी गतिविधियों की कमान उसी के हाथ में थी। उस पर कई राज्यों में हिंसक घटनाओं की साजिश और जिम्मेदारी का आरोप था।
बता दें कि यह मुठभेड़ अबूझमाड़ के जंगल और पहाड़ी इलाकों में चल रही है, जिसका एक लाइव वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियों जिसमें गोलियों की तड़तड़ाहट और जंगलों में जवानों की कार्रवाई स्पष्ट सुनाई दे रही है। वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक बड़ा और सुनियोजित ऑपरेशन था।
अब तक की जानकारी के अनुसार, इस मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे गए हैं, जबकि 1 जवान शहीद हुआ है। हालांकि, बसवराजू की पहचान की आधिकारिक पुष्टि पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच के बाद ही की जाएगी। सूत्रों का कहना है कि इस मुठभेड़ में माओवादी संगठन की कंपनी नंबर-07 के कई पीबीएम (पॉलिट ब्यूरो मेंबर) और सीसीएम (सेंट्रल कमेटी मेंबर) स्तर के कैडर भी मारे गए हैं। यह ऑपरेशन माओवादियों के संरचना पर बड़ा हमला माना जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button