छत्तीसगढ़ में आज दिनभर में 50 नए कोरोना मरीजों की हुई पहचान …रायपुर के 10 मरीज भी शामिल
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज दिनभर में अभी तक 50 कोरोना मरीजों की पहचान हो गई है। इनमें राजधानी रायपुर से अश्वनी नगर, फूल चौक, लाल गंगा शॉपिंग मॉल, मुख्य मंत्रीं निवास (सिविल लाइन), बिरगांव, शुक्रवारी बाजार उरला, चंगोरा भाठा, प्रोफ़ेसर कॉलोनी, आकाशवाणी (सिविल लाइन) 10, जांजगीर से 18, अंबिकापुर से 17, राजनांदगांव से 3, बिलासपुर से 2, दुर्ग से 1 नए मरीज मिले हैं।
अंबिकापुर में आए 17 नए मरीजों की पहचान हुई है। इनमें 4 अंबिकापुर के और 13 बतौली के है। सभी मरीज अलग-अलग क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे थे। वहीं अब कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। वहीं आज सीएमएचओ ने जिले में 17 नए मरीज मिलने की पुष्टि की है।