दुखद खबर: नहीं रहीं सुषमा स्वराज
रायपुर। एक तरफ जहां पूरा देश कश्मीर के धारा 370 से आज़ाद होने की खुशियां मना रहा है तो दूसरी तरफ एक बेहद बुरी खबर भारतवासियो के लिए है। पूर्व विदेश मंत्री और भाजपा की प्रखर नेत्री सुषमा स्वराज अब हमारे बीच नही रही।
उन्हें मंगलवार रात को सीने में दर्द के बाद एम्स में भरती कराया गया था। पांच डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही थी। नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज का हालचाल जानने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन और नितिन गडकरी एम्स पहुंचे थे। सुषमा स्वराज काफी दिनों से बीमार चल रही थीं। इससे पहले उन्होंने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के केंद्र सरकार के फैसले को लेकर सरकार को बधाई दी थी। राज्यसभा और लोकसभा से उक्त विधेयक पारित होने पर उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी थी।