#Social
भारत-पाक तनाव में धुल गया समर टूरिस्ट सीजन, कारोबारी हताश

Shimla. शिमला। राजधानी शिमला में जहां गर्मियों के मौसम में पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिलती है, मगर इस बार पर्यटन सीजन ठप नजर आ रहा है। पर्यटकों की कमी के चलते पर्यटन कारोबार से जुड़े कारोबारियों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। होटल कारोबारियों के अनुसार हर साल मई जून का महीना पीक सीजन माना जाता है, जब अधिकतर होटल पूरी तरह बुक रहते हैं। लेकिन इस बार हालात बिलकुल अलग है। कारोबारियों का कहना है कि पहले 100 दिनों तक का टूरिस्ट सीजन होता था, मगर कुछ सालों से समर टूरिस्ट सीजन केवल 50 दिनों का ही रह गया है। उन्होने बताया कि पहलगाम हमले का भी टूरिस्ट सीजन पर असर देखने को
मिला है।
बहुत से पर्यटकों ने बुकिंग रद्द कर दी थी, मगर अब सीजफायर होने के बाद से पर्यटकों ने बुकिंग रद्द करने की बजाए मॉडिफाई या स्थगित करनी शुरू कर दी है। पहलगाम हमले के बाद से पर्यटन कारोबार में लगातार गिरावट देखने को मिली। शिमला में टूरिस्ट सीजन ठप चल रहा है। पहलगाम के बाद राजधानी में बहुत ही कम टूरिस्ट देखने को मिले। शिमला होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुक्रेजा ने बताया कि पहलगाम हमले के बाद से टूरिस्ट पर असर पड़ा है। पर्यटकों की संख्या में गिरावट आई है। समर सीजन की शुरुआत में टूरिस्ट सीजन का फ्लो सही था। मगर पहलगाम हमले के बाद बहुत से पर्यटकों ने बुकिंग रद्द कर दी थी। मगर अब बुकिंग कैंसल करने के साथ एक्सटेंड भी कर रहे हैं।




