मोटरयान कार्रवाई के दौरान इन लोगों से बरते नरमी, पुलिस की अपील
रायपुर। एक तरफ जहां छग कांग्रेस प्रदेश में नए मोटरयान अधिनियमों में विसंगतियों के चलते इसके लागू करने का विरोध कर रही है तो दूसरी तरफ छग पुलिस ने विभागीय कर्मचारियों से करवाई के दौरान आवश्यक सेवा से जुड़े लोगों पर कार्रवाई के दौरान नरमी बरतने का निर्देश जारीकिया है।
महानिदेशक यातायात द्वारा जारी निर्देश में एम्बुलेंस, रेलवे, विद्यार्थियों और बुजुर्गों से यातायात कार्रवाई के दौरान एहतियात बरतने और सख्ती के बजाय नरमी से पेश आने के निर्देश जारी किए हैं।