लॉकडाउन और क्वारंटाइन के नियमो का उल्लंघन व जानकारी छिपाने पर 11 मामले हुए दर्ज
रायपुर। लॉकडाउन और क्वारंटाइन उल्लंघन करने व जानकारी छिपाने पर पुलिस ने पिछले 24 घंटे में 11 अपराध दर्ज किये हैं। महासमुंद में 3, बलौदाबाजार में 1, मुंगेली में 6 और रायगढ़ में 1 अपराध दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने आईपीसी की धारा 188, 269, 270 के तहत अपराध दर्ज किए हैं। बता दें कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से लॉक डाउन किया गया है, वहीं क्वारेंटाइन और अन्य जानकारी के संबंध में भी निर्देश जारी किए गए हैं। इन नियमों के उल्लंघन पर संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जा रही है।