कोरबा में नाबालिग को भगा कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी बिहार से गिरफ्तार

कोरबा। कोरबा की नाबालिग को भगा कर रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पिता ने आजाक थाना में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
नाबालिग के अनुसार बिहार निवासी आरोपी रंजन शर्मा के साथ उसकी पहचान फेसबुक में हुई थी. पोन पर बातचीत होने के बाद रंजन शर्मा ने उससे दिल्ली में शादी करने का झांसा दिया.
वह अपने घर में बिना बताए चली गई. रंजन उसे लेकर रायपुर चला गया, रात भर रायपुर में रूकने के बाद उसने अपने दोस्त से राशि लेकर अंबिकापुर जाने की बात कही.
पुलिस के मुताबिक कार से कोरबा आकर रंजन ने अपने दोस्त से एक हजार रूपए लिया और बस से अंबिकापुर चला गया. वहां से दोनों बिहार के गया पहुंचे, जहां रंजन का अपने दोस्त पवन के मकान में ठहरा.
वहां आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और वापस कोरबा लाकर छोड़ दिया. रंजन का कहना था कि कमाने के बाद साथ रहेंगे. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही थी.
साइबर सेल की मदद से कार्रवाई
कोरबा के डीएसपी रामगोपाल करियारे ने बताया कि साइबर सेल की मदद से मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी के पतासाजी करने टीम दिल्ली भेजी गई.
घेराबंदी कर आरोपी रंजन शर्मा को पकड़ कर कोरबा लाई और न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश के जेल दाखिल कर दिया. मामले में जांच जारी है. पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई की गई.