अक्षय कुमार ने लक्ष्मी बॉम्ब का पोस्टर शेयर करते हुए बताया करियर का सबसे कठिन रोल

मुंबई। लॉकडाउन के चलते बॉलीवुड इंडस्ट्री फिल्में रिलीज करने के नए तरीके ढूंढ रही है, इसमें सबसे कारगर ओटीटी प्लेटफॉर्म साबित हो रहे हैं, हाल ही में घोषणा हुई है कि अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। अक्षय ने इस फिल्म का एक नया पोस्टर भी शेयर करते हुए फिल्म को लेकर अपने अनुभवों के बारे में भी बात चर्चा की है।

अक्षय ने इंस्टाग्राम पर लक्ष्मी बॉम्ब के नए पोस्टर को शेयर किया है। उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, लक्ष्मी बॉम्ब फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो अपने घरों में आराम से देखिए, दो बातें गारंटी के साथ कह सकता हूं, हंसोगे भी और डरोगे भी, सिर्फ डिज्नी हॉटस्टार पर।

अक्षय ने बताया कि मेरे 30 साल के करियर में ये मेरे लिए अब तक का सबसे चुनौतीपूर्ण रोल था, मेरे लिए ये मानसिक तौर पर काफी ज्यादा कठिन था। राघव ने मुझे मेरी पर्सनैलिटी के एक ऐसे पहलू से रूबरू कराया है जिसे मैं खुद भी नहीं जानता था। मैंने ऐसा किरदार इससे पहले कभी नहीं किया है और मैं ये सुनिश्चित करना चाहता था कि मेरे इस रोल से किसी भी समुदाय को ठेस ना पहुंचे।

उन्होंने कहा कि 150 फिल्में करने के बाद भी मैं हमेशा इस फिल्म के सेट्स पर जाने के लिए उत्साहित रहता था। मैंने कभी इतने रीटेक्स नहीं दिए जितने मैंने इस फिल्म के लिए दिए हैं, लक्ष्मी बॉम्ब ने मुझे जेंडर इक्वालिटी को लेकर काफी संवेदनशील बनाया है। बता दें कि लक्ष्मी बॉम्ब साउथ की हिट फिल्म कंचना का ऑफिशियल रीमेक है। ये एक हॉरर कॉमेडी है और इस फिल्म को राघव लॉरेन्स ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में अक्षय के साथ कियारा आडवाणी मेन लीड रोल में नजर आएंगी।

Related Articles

Back to top button