Breaking News – डोंगरगढ़ मानव तस्करी मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
महेन्द्र शर्मा बंटी-डोंगरगढ़ में पिछले दिनों हुए मानव तस्करी के मामले के खुलासे के बाद से इस मामले में लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है। दुर्ग आईजी ने इस के लिए एक टीम बनाई है, जो इस मामले की जांच और आरोपियों कि पतासाजी में लगी हुई है। वहीं बुधवार को राजस्थान और हरियाणा गई पुलिस टीम को पांच दिनों के प्रयास के बाद आरोपी सुरेश को राजस्थान के पिलौद जिला झुनझुन से गिरफ्तार किया है। वहां से उसे डोंगरगढ़ ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया।

थाना प्रभारी अलेक्जेंडर किरो ने बताया कि आरोपी सुरेश ही वह व्यक्ति है, जिसे पीड़िता महिला को पूर्व में पकड़े गए 5 आरोपियों ने बेचा था। आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा इस मामले में पूर्व में रायपुर की एक महिला सहित 5 लोगो की गिरफ्तारी हो चुकी है