भारतीय जनता पार्टी ने महाभोजन अभियान की शुरूआत की
रायपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण के दौर में भारतीय जनता पार्टी ने महाभोजन अभियान की शुरूआत की है। लॉक डाउन के दौरान भाजपा जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराएगी। देशभर में भाजपा 5 करोड़ लोगों को भोजन कराएगी।बताया गया कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने 5 करोड़ जरूरत मंद लोगों को लॉक डाउन के दौरान भोजन कराने का निर्णय लिया है ताकि कोई भूखा न सोये।
प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने लोकेश कावड़िया को प्रदेश संयोजक और पुरेन्द्र मिश्रा को सह संयोजक नियुक्त किया है। इस दौरान कोरोना संक्रमण को देखते हुए विशेष सावधानी बरतने की सलाह भी दी गई है।