रमन सिंह के कर्नाटक दौरे पर भूपेश बघेल ने कही ये बात, तीन भाजपा नेताओं को मिली है कर्नाटक में प्रचार की जिम्मेदारी

रायपुर. कर्नाटक चुनाव में छत्तीसगढ़ के तीन दिग्गज नेताओं काे जिम्मा मिला है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए वहां पहुंच चुके हैं। इसके पहले अजय चंद्राकर भी वहां पहुंच गए हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी आज रवाना हाे गए हैं। बेंगलोर रवाना होने से पहले उन्होंने कहा, मैं वहां जाकर छत्तीसगढ़ मॉडल को बताऊंगा। कैसे यहां शराबबंदी, बेरोजगारी, वृद्धावस्था, विकलांग पेंशन देने की बात की गई और वादा पूरा नहीं किया गया। संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की बात कही गई थी। बड़े बड़े वादे हाथ में गंगाजल लेकर किए थे, लेकिन साढ़े चार सालों में कुछ नहीं किया गया। उन्होंने कहा, कर्नाटक में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बन रही है।
इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा नेताओं कर्नाटक दौरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहली बार चुनाव प्रचार में BJP नेताओं की ड्यूटी लगी है उनके लिए हमारी शुभकामनाएं हैं कम से कम BJP नेताओं को पूछे तो रहे हैं कर्नाटक में सरकार बनाने को लेकर बोले CM भूपेश बघेल 40 पर्सेंट कमीशन सरकार के बारे में जनता जान चुकी है अब वहां भाजपा की दाल नहीं गलने वाली है प्रधानमंत्री को करप्शन से कोई एतराज नहीं हैजिस नेता पर कमीशन का आरोप लगा उसी से बात कर रहे हैं