दर्दनाक हादसा, ट्रेन की चपेट में आकर 16 मजदूरों की मौत
कोरोना लॉकडाउन के बीच महाराष्ट्र से दर्दनाक घटना निकलकर सामने आई है. जिसके तार मध्यप्रदेश राज्य से जुड़ रहे हैं. दरअसल औरंगाबाद में एक मालगाड़ी ने पटरी पर प्रवासी मजदूरों को अपने चपेट में ले लिया है. जिससे 16 मजदूरों की मौत हो गई है और 4 मजदूर घायल है. ये सभी प्रवासी मजदूर पैदल मध्यप्रदेश अपने घर आ रहे थे. मजदूर शहडोल जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं.