छग में आज शाम से कर्फ्यू, बेवजह घूमते दिखे तो होगी कार्रवाई, केवल ये वस्तुएं रहेंगी उपलब्ध
आज शाम से छत्तीसगढ़ में 48 घंटे का कंप्लीड लॉकडाउन शुरू हो जायेगा। इस दौरान राजधानी रायपुर में बहुत ज्यादा सख्ती देखने को मिलेगी। सिर्फ अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़कर तमाम दुकानें बंद रहेगी, वहीं सड़कों पर बेवजह की आवाजाही भी पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के सुझाव पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सप्ताह में दो दिन प्रदेश में कंप्लीड लाकडाउन का निर्देश जारी किया है।
दरअसल वीकंड में बाजारों में बड़ी भीड़ उमड़ने की संभावना के मद्देनजर राज्य सरकार को गृहविभाग ने दो दिन सप्ताह में पूर्ण लॉकडाउन का सुझाव दिया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मई महीने तक दो दिन सप्ताह में लाकडाउन का निर्देश जारी किया हैं।