बीजापुर : नक्सलियों ने सहायक आरक्षक की कर दी हत्या, जानिए पूरा मामला
बीजापुर । जांगला थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक सहायक आरक्षक की बेरहमी से हत्या कर दी है और उसके माता-पिता को भी घायल कर दिया है।
बताया जा रहा है कि मृतक फरसेगढ़ में पदस्थ था। नक्सलियों ने 6 तीर और टंगिये से हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी है। घटना की पुष्टि एसपी कमलोचन कश्यप ने की है।
जानकारी के मुताबिक, सहायक आरक्षक सोमारू पोयाम है जो माटवाड़ा का रहने वाला है। नक्सलियों ने घटना को बुधवार रात 10 बजे अंजाम दिया। बीच बचाव के लिए आए सहायक आरक्षक के माता-पिता को भी नक्सलियों ने घायल कर दिया। हत्या की वजह फिलहाल सामने नहीं आ पाई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।