BREAKING: शारजाह पुलिस में था लॉरेंस गैंग का बदमाश, गिरफ्तार

फिलहाल दुबई में रहता है। शारजाह पुलिस में स्टोर कीपर भी रह चुका है। पिछले काफी समय से हवाला का काम भी कर रहा था। इलियास दो शादी कर चुका है। पहली पत्नी के दहेज प्रताड़ना केस में वह जेल भी जा चुका है। इलियास शारजाह में मुसादात पुलिस स्टेशन (सेंट्रल जेल) में स्टोर कीपर लगा हुआ था। पुलिस कार्ड का यूज करके गैंगस्टर रोहित गोदारा की गैंग के कई मेंबर्स को दुबई में रुकवाने का काम करता था। गैंगस्टर रोहित गोदारा, वीरेंद्र चारण और महेंद्र सारण को भी इलियास ने दुबई में छुपने के ठिकाने उपलब्ध करवाए थे।
फरार करवा दिया था। इससे पहले AGTF दुबई में पकड़े गए गैंगस्टर रोहित गोदारा के गुर्गे आदित्य जैन उर्फ टोनी को 4 अप्रैल को जयपुर लेकर आई थी। टोनी से पूछताछ में इलियास का नाम सामने आया था। गैंगस्टर रोहित गोदारा को वह रंगदारी के लिए राजस्थान के व्यापारियों के नाम-मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाता था। जयपुर के बिजनेसमैन सलीम खान की जयपुर और सीकर में इलियास ने रेकी की थी। सोशल मीडिया के माध्यम से सलीम के मोबाइल नंबर वीरेंद्र चारण को दिए थे। कहा था- मोटी मुर्गी है, अच्छे पैसे देगा। इसकी मीडिएटरशिप भी खुद इंडिया आकर करने और हवाला से रुपए बताए अनुसार करवाने को कहा था। भारत आने की सूचना पर AGTF टीम ने शुक्रवार सुबह सीकर में दबिश देकर आरोपी इलियास को पकड़ लिया।




