छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किए 10 वीं – 12 वीं के रिजल्ट ; प्रज्ञा और टिकेश बने टॉपर्स

रायपुर । छस्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं और बारवी कक्षा के नतीजे आज घोषित किए गए हैं । दोनो परीक्षाओं में कुल 5.6 लाख से अधिक उम्‍मीदवार शामिल हुए। आपको बता दे कि दसवीं कक्षा में कुल

73.62 % बच्चे पास हुए वही बारवी में 78.59% इतने बच्चे पास हुए हैं । साथ ही इनकी परीक्षा मार्च में हुई थी जिसके बाद कोविद -19 के चलते रिजल्ट में विलंब हुआ ।

CGBSE ने जारी की मेरिट लिस्ट , प्रज्ञा रही दसवीं की टोपर तो वही बारवी के टोपर रहे टिकेश ..

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने सुबह 11 बजे सिविल लाइन स्थित चिप्स कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए परिणाम जारी किए। दसवीं और बारवी के मेरिट लिस्ट के टॉपर:
रैंक 1 – मुंगेली की प्रज्ञा कश्यप – 100 फीसदी मार्क्स –
रैंक 2 – बेमेतरा की प्रशंसा राजपूत – 99.33 फीसदी मार्क्स
रैंक 3 – बालोद की भारती यादव – 98.67 फीसदी मार्क्स
रैंक 3- जशुपर जिले के निखिल साउ- 98.67 फीसदी मार्क्स
रैंक 4- जंजगीर जिले का बिजेन्द्र कुमार – 98.50 फीसदी मार्क्स
रैंक 5- बालोद की ममता सिंह – 98.33 फीसदी मार्क्स
रैंक 5- प्रतिभा सिखेरिया – रायपुर – 98.33 फीसदी मार्क्स
रैंक 5- वीरेन्द्र – रायपुर – 98.33 फीसदी मार्क्स
रैंक 5- गुलाम रब्बानी – जशपुर – 98.33 फीसदी मार्क्स
रैंक 6- रितेश कुमार सिन्हा – बालोद – 98.17 फीसदी मार्क्स
रैंक 6- छाया निर्मलकार – जंजगीर – 98.17 फीसदी मार्क्स
रैंक 6- असद इकबाल – सूरजपुर – 98.17 फीसदी मार्क्स
12 बारवीं के टॉपर के टॉप तीन में शामिल हैं
12वीं में मुंगेली के टिकैश वैष्णव टॉपर- 97.80%
– रायपुर की श्रेया अग्रवाल सेकेंड टॉपर- 97%
– तनु यादव तीसरे स्थान पर- 96.60%

दसवीं के टॉप 6 ने 95% से ज़्यादा अंक लाये वही बारवी के टॉप तीन ने 95 % से ज़्यादा अंक प्राप्त किये। आपको बता दे कि इस बार लड़कियों का प्रदर्शन काफी सराहनीय है । जो एग्जाम नही हुए उन्हें इंटरनल असाइनमेंट के जरिये दिए गए हैं । इस बार स्टूडेंट्स को अधिकतम ग्रेस मार्क्स के तौर पर 20 अंक मिलेंगे। इसके अलावा खेलकूद में बच्चों को बोनस अंक दिया जाएगा। किसी भी विषय में अधिकतम 10 प्रतिशत बोनस अंक दिए जा सकेंगे।
आप अपने नतीजे देख सकते है यहाँ :

छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in व results.cg.nic.in पर चेक कर सकते हैं। जिसमे आपको अपना रोल नंबर और कैप्चा कोड सहित भरना होगा ।

Related Articles

Back to top button