धमतरी के खिलेंद्र देवांगन ने प्रदेश में 8वें स्थान में बनाई अपनी जगह
धमतरी। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए है। इस बार भी धमतरी के एक छात्र ने टॉप-10 मे अपनी जगह कोबनाते हुए धमतरी का नाम रोशन किया है। शहर के नयापारा रूद्री रोड मे रहने वाले खिलेन्द्र देवांगन ने 12वीं की घोषित परिणाम मे प्रदेश मे आठवां स्थान हासिल किया है। टॉप-10 मे जगह बनाने के बाद खिलेन्द्र देवागन के घर मे जश्न का माहौल है और बधाई देने लोगो का तांता लगा हुआ है। टॉपर खिलेन्द्र देवागन ने बताया कि वे सरस्वती शिशु मंदिर मे पढाई कर रहा था और रोजना एक से दो घंटे तक पढाई करता था और उसे टॉप-10 मे आने की पूरी उम्मीद था और इसका श्रेय छात्र ने माता पिता और गुरूओ को दिया है। वही टापर खिलेन्द्र देवांगन का सपना सीए बनना है जिसकी तैयारी वे कर रहा है।