लगातार पेट्रोल-डीजल के दामो में हो रहा बढ़ोत्तरी, जानिए….

रायपुर । देश में पेट्रोल और डीजल की दामों में बढ़ोत्तरी रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। आज 20वें दिन लगातार इनके दामों में बढ़ोतरी हुई है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 21 पैसे प्रति लीटर का इजाफा और डीजल में 17 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है. जिसके बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 80.13 रुपये हो गई है और एक लीटर डीजल के लिए आपको 80.19 रुपये चुकाने होंगे।

वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज पेट्रोल 21 पैसों की बढ़ोतरी के साथ 78.91 रुपये प्रति लीटर हो गई है। डीजल की कीमतों पर बात करें तो आज रायपुर में 13 पैसों की बढोत्तरी के साथ 77.94 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

इस तरह 20 दिन में डीजल 10.80 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है, पेट्रोल की कीमतों में भी लगभग 10 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

Related Articles

Back to top button