बड़ी खबर : अहमदाबाद के श्रेय हॉस्पिटल हुआ आग के हवाले, 8 मरीजों की मौत

गुजरात के अहमदाबाद में बीती रात एक अस्पताल में आग लगने से 8 मरीजों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिस अस्पताल में हादसा हुआ उसका नाम श्रेय हॉस्पिटल है, जिसे कोविड-19 हॉस्पिटल बनाया गया था। जानकारी के मुताबिक यहां 50 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा था। हादसे के बाद 35 अन्य मरीजों कों दूसरे अस्पतालों में भर्ती कर दिया गया है।
आपको बता दें कि आग अस्पताल के आईसीयू में लगी। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है और मामले की जांच चल रही है। मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में देर रात तीन बजे आग लगी। अस्पताल प्रशासन पर दमकल कर्मियों को देर से बुलाने का आरोप है।