CORONA BREAKING : छत्तीसगढ़ में कोरोना के 36036 एक्टिव मामले… 17 मरीजों की हुई मौत
रायपुर । छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 3809 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं, 17 मरीजों की मौत हो गई है। मिले मरीजों में जिला रायपुर से 1109, रायगढ़ से 329, दुर्ग से 322, बिलासपुर से 247, बस्तर से 225, धमतरी से 166, बलौदाबाजार से 145, बालोद से 112, जांजगीर-चांपा से 100, कोरबा से 82, गरियाबंद से 80, दंतेवाड़ा व नारायणपुर से 76-76, कोरिया व सुकमा से 74-74, महासमुंद से 72, बेमेतरा से 71, मुंगेली से 65, राजनांदगांव से 58, सरगुजा से 51, कबीरधाम व कांकेर से 47-47, सूरजपुर से 45, कोण्डागांव से 44, बलरामपुर से 27, बीजापुर से 23, जशपुर से 21, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से 20, अन्य राज्य से 01 मरीज़ शामिल है। आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती किये जाने की प्रक्रिया जारी है।
आज की डेथ रिपोर्ट में कुल 17 मौतों में से 05 मौत को-मॉर्बिडिटी केटेगरी में हैं, जिनमें हाइपरटेंशन, अनियंत्रित डायबिटीज, हाइपोथायरायडिज्म जैसी बीमारियां शामिल है, इन्हें कोविड पॉजिटिव होना भी पाया गया है। कोविड केटेगेरी के 03 मृत अवस्था में तथा 01 गैस्पिंग दशा में लाए गए थे, शेष सभी डेथ्स जिसमें 12 डेथ्स कोविड कैटेगरी की हैं।
आज कुल 5,226 मरीज़ उपचार उपरांत स्वस्थ होने के पश्चात डिस्चार्ज/ रिकवर्ड हुए व कुल 3,809 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई। राज्य में कुल स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/ रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 41,111 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/thk7TEgvN7
— Health Department CG (@HealthCgGov) September 17, 2020
बता दे अब तक प्रदेश में कुल 77775 मरीजों की पहचान हो चुकी है। जिनमें से 3809 एक्टिव मरीजों की संख्या है। जबकि 628 लोगों की मौत हुई है।