Corona breaking : छत्तीसगढ़ में कुल 146 कोरोना के नए मामले, रायपुर में मिले 56 नए मरीज
रायपुर । आज छत्तीसगढ़ में कुल 146 कोरोना के नए मामले पाए गए हैं। अकेले राजधानी रायपुर से 56 मरीजों की पुष्टि हुई है , राज्य में अब कोरोना के कुल एक्टिव केसो की संख्या 761 है तो वही आज 68 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। अब तक छत्तीसगढ़ में कुल 3679 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं वही राज्य में 2903 मरी अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से मौत के मामले में छत्तीसगढ़ में अब तक 15 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
बता दे कि आज पाए गए मरीजों में रायपुर से 56, नारायणपुर से 38, बीजापुर से 13, कोरबा से 9, सरगुजा से 6, बलरामपुर एवं बिलासपुर से 5- 5, जांजगीर चांपा से 3, दंतेवाड़ा कांकेर बेमेतरा से 2-2 मरीज एवं राजनांदगांव कवर्धा सूरजपुर जशपुर से एक-एक मरीजों की पुष्टि हुई है।